दार्जीलिङ में २४–२७ नवम्बर तक ३०वां वार्षिक पुस्तक मेला

IMG-20251120-WA0104

दार्जीलिङ: लोकल लाइब्रेरी अथॉरिटी और लोकल लाइब्रेरी अथॉरिटी–जीटीए के आयोजन में आगामी २४ नवम्बर २०२५ से २७ नवम्बर २०२५ तक स्थानीय गोर्खा रंगमंच भवन में ३०वां वार्षिक पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा।
पुस्तक मेले में विभिन्न कृतियों को १५ प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस वर्ष मेले में विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य ४ से ७ वर्ष के बच्चों में पढ़ाई और पुस्तक प्रेम को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम ग्रामीण पुस्तकालयों तक भी विस्तार किया जाएगा, जैसे कि पुस्तकालय अधिकारी अमृत सुब्बा ने जानकारी दी।
चार दिवसीय मेले में पुस्तक लोकार्पण, पठन-पाठन, अंतरक्रियात्मक सत्र, चित्रकला प्रतियोगिता, कवि गोष्ठी, गीत-संगीत और नाट्य क्षेत्र की गतिविधियों सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


पुस्तकालय अधिकारी देशबन्धु अमृत सुब्बा ने पाठकों और साहित्य प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे मेले में आएं और पुस्तकों को पढ़ने एवं खरीदने में भाग लें।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement