अलीपुरदुआर: अलीपुरदुआर ज़िले के सामुकतला थाना क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया से जुड़ी एक गंभीर अनियमितता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जयपुर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी को ही पिता दिखाकर फर्जी वोटर कार्ड बनवा लिया था। मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
६१ वर्षीय मंगल सोरेन ने सामुकतला थाने में आरोपी राजू सोरेन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि असम से आया राजू सोरेन, जो जयपुर में घरजमाई के रूप में रहता है, ने पिछले पंचायत चुनाव के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए मंगल सोरेन को पिता के रूप में दिखा दिया।
मंगल सोरेन के अनुसार, उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी तब मिली जब पंचायत चुनाव के समय वे वोटर सूची से जुड़े कागज़ात की जांच कर रहे थे। जब इस बारे में उन्होंने राजू सोरेन से सवाल किया, तो उस पर उल्टा हमला करने की कोशिश की गई।
हाल ही में एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होने पर पूरा मामला और स्पष्ट हुआ। बीएलओ द्वारा दस्तावेज़ मांगे जाने पर स्थानीय लोगों के सामने फर्जी पहचान का यह खेल उजागर हुआ। सामुकतला ग्राम पंचायत की प्रमुख आजेन मिन्ज़ ने बताया कि पंचायत प्रशासन ने अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि यह घटना अकेली नहीं है। अलीपुरदुआर–II ब्लॉक के अन्य इलाकों में भी ऐसे लोगों के नाम शामिल होने की जानकारी मिली है, जिन्होंने बिना वैध दस्तावेज़ों के मतदाता सूची में नाम दर्ज करा लिया है, जिससे फर्जी वोटर पहचान की समस्या और गहरी होती जा रही है।
उधर, शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस फर्जी वोटर कार्ड के पीछे कोई संगठित नेटवर्क सक्रिय है या यह सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर की गई धोखाधड़ी है। स्थानीय लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।










