कैनन इंडिया ने कल्याणपुर गांव में ‘एडॉप्ट अ विलेज’ पहल की पांच साल की सफलता का जश्न मनाया

IMG_0059

कोलकाता: कैनन इंडिया ने पश्चिम बंगाल के कल्याणपुर गांव में अपने ‘एडॉप्ट अ विलेज’ (गांव को गोद लो) कार्यक्रम के तहत पांच साल की परिवर्तन यात्रा की सफल पूर्णता का जश्न मनाया। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ श्री तोशियाकी नोमुरा मुख्य अतिथि रहे। गांव के सदस्य, सरकारी स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
कंपनी की ४ई नीति- शिक्षा, नेत्र देखभाल, पर्यावरण और सशक्तिकरण के तहत इस पहल ने कल्याणपुर में बहुआयामी विकास हासिल किया। ६०० से अधिक बच्चों को रिसोर्स सेंटर से कंप्यूटर और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का लाभ मिला। ‘कदम’ कार्यक्रम ने शिक्षा और व्यक्तिगत विकास को मजबूत किया।
स्वास्थ्य क्षेत्र में विजन सेंटर की स्थापना और नेत्र जांच शिविरों के माध्यम से ५,५०० से अधिक लोगों को सेवा मिली। सशक्तिकरण कार्यक्रमों के तहत ५०० से अधिक लोगों ने कंप्यूटर और ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार क्षमता बढ़ाई।
पर्यावरण संरक्षण में ९०० से अधिक पेड़ लगाए गए, १५० से अधिक किचन गार्डन स्थापित किए गए और सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं।
श्री तोशियाकी नोमुरा ने कहा, “कल्याणपुर में पांच साल की प्रगति दर्शाती है कि हम मिलकर समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बना सकते हैं। हमारे १०वें गांव को शामिल करने के साथ, हम सतत विकास और बेहतर अवसर निर्माण में प्रतिबद्ध हैं।”
कैनन इंडिया की ‘क्योसेई’ दर्शनशिला “सामान्य कल्याण के लिए साथ मिलकर जीना और काम करना”, इस पहल की प्रेरणा है। अब तक इस पहल के माध्यम से ३ लाख से अधिक लोगों के जीवन में सुधार आया है।

About Author

Advertisement