आन्ध्र प्रदेश सरकार ने दी श्री चरणी को २.५ करोड़ नकद, १,००० वर्ग गज का प्लॉट और सरकारी नौकरी

नयाँ दिल्ली: आंध्र प्रदेश सरकार ने भारत की महिला विश्व कप २०२५ विजेता टीम की सदस्य रहीं स्पिनर श्री चरणी को २.५ करोड़ का नकद पुरस्कार, १,००० वर्ग गज का प्लॉट और ग्रुप-I की सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

४ अगस्त २००४ को आंध्र प्रदेश के कडप्पा में जन्मीं श्री चरणी ने टूर्नामेंट में १४ विकेट लिए थे। उन्होंने अप्रैल में अपना वनडे डेब्यू किया था।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement