बेतिया: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम चंपारण जिले में आयोजित चुनावी रैली में अवैध घुसपैठियों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के शासनकाल में हत्या, नरसंहार और बलात्कार जैसी घटनाओं को सामान्य बताया और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में ‘बाहुबली’ के लिए कोई जगह नहीं है।
शाह ने मखाना बोर्ड के गठन को राज्य के लिए जरूरी कदम बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मखाना बोर्ड की स्थापना की, लेकिन यदि ‘लालू एंड कंपनी’ की सरकार बनती है तो वे ‘घुसपैठिया बोर्ड’ बना देंगे, जिससे रोजगार के अवसर खत्म हो जाएंगे।
अवैध घुसपैठियों के मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आरजेडी पर तीखा हमला किया और कहा कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठी न केवल नागरिकों के रोजगार छीनते हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने चुनाव को राज्य को “घुसपैठियों से मुक्त” करने का अवसर बताया।
शाह ने घोषणा की कि यदि एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाती है तो चंपारण में नया हवाई अड्डा बनाया जाएगा, क्षेत्र की सभी बंद चीनी मिलों को सहकारी समितियों के माध्यम से पुनः शुरू किया जाएगा और थारू समुदाय के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी।
उन्होंने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ‘ठगबंधन’ है और इसके विचार देशविरोधी हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार को विकास, सुरक्षा और सुशासन की राह पर रखने के लिए एनडीए को वोट दें।










