पुराने चेहरे के साथ हम चुनाव में नहीं जा सकते: सुजाता कोईराला

काठमांडू: कानेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा के निकटतम चार केन्द्रीय कार्य सम्पादन समिति के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया है कि फागुन २१(५मार्च] के चुनाव से पहले ही महाधिवेशन कर नए नेतृत्व का चयन करें।
सोमवार कार्यवाहक सभापति पूर्णबहादुर खड्का ने बैठक की। बैठक में कांग्रेस के विभिन्न समूहों और गुटों के साथ बातचीत की जिसमें इन चारों ने इस बातं पर जोर दिया कि बिना महाधिवेशन सम्पन्न कर चुनाव में नहीं जाया जाए। ये चार सदस्य फरमुल्लाह मन्सुर, रमेश रिजाल, जिपछिरिङ लामा और भिष्मराज आङदाम्बे हैं। इसी तरह सह महामंत्री डिना उपाध्याय ने भी इससे पहले कहा था कि महाधिवेशन के विवाद को समाप्त कर ही चुनाव में जाया जाए। सोमवार को हुई बैठक में सुजाता कोइराला का भी यही कहना था कि महाधिवेशन कर नए नेतृत्व के साथ कांग्रेस को चुनाव में जाना चाहिए। बैठक में शामिल एक नेता के अनुसार कोईराला का कहना था कि पुराने चेहरे के साथ हम चुनाव में नहीं जा सकते।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement