लाहौर: पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के टी२० अंतरराष्ट्रीय रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बाबर टी२० अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी२० मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका १९.२ ओवर में ११० रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने १३.१ ओवर में सिर्फ़ एक विकेट खोकर मैच जीत लिया।
इस मैच में बाबर आज़म ११ रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही, बाबर आज़म ने अपने टी२० करियर में ४,२३४ रन बना लिए हैं।
उनके बाद रोहित शर्मा (४,२३१ रन), विराट कोहली (४,१८८ रन), इंग्लैंड के जोस बटलर (३८६९ रन) और आयरलैंड के पॉल रॉबर्ट स्टर्लिंग (३,७१० रन) का नंबर आता है।








