सिक्किम आइडल सीजन–२ का ग्रैंड फिनाले १३ नवंबर मे

hq720

सीजन–३ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

गान्तोक: गायन प्रतियोगिता ‘सिक्किम आइडल, सीजन–२’ का ग्रैंड फिनाले आगामी १३ नवंबर को रम्फू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के पाँच–पाँच गायक–गायिकाएँ उपाधि के लिए अंतिम प्रदर्शन देंगी।
प्रतियोगिता के प्रमुख संरक्षक जेकब खालिंग ने तादोङ, गांटोक में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी सीजन–३ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने विजेताओं का चयन निर्णायकों के अंक और दर्शक वोट के आधार पर किया जाने की जानकारी दी।
ग्रैंड फिनाले के निर्णायक में पद्मश्री से सम्मानित नरेन गुरुङ, थुप्देन भोटिया, डा. मनोज राय और रेमंती राय शामिल होंगे। नेपाल के प्रसिद्ध गायक स्वप्न समन का प्रदर्शन भी कार्यक्रम में होगा।
खालिंग ने बताया कि अगले सीजन में सीनियर वर्ग देश–विदेश के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए खुला रहेगा, जबकि जूनियर वर्ग में केवल सिक्किम के कलाकार भाग लेंगे। सीजन–२ के टॉप–३ जूनियर प्रतिभागियों को सिक्किम सरकार संगीत शिक्षा प्रदान करेगी।


निर्णायक डा. मनोज राय ने कहा कि प्रतियोगिता बच्चों को संगीत सीखने में मदद कर सकती है। रेमंती राय ने दर्शकों से आगामी फिनाले में उपस्थित होकर कलाकारों का समर्थन करने का आह्वान किया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement