आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर में मुख्य कोच बने अभिषेक नायर

IMG-20251030-WA0122

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले अभिषेक नायर को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। वह चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जिन्होंने आईपीएल २०२५ सीजन के बाद पद छोड़ दिया था। इसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी नायर को ही मुख्य कोच बनाएगी, और गुरुवार को केकेआर ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी।
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, “अभिषेक २०१८ से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के सेटअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह खिलाड़ियों को तैयार किया है। उनके क्रिकेट ज्ञान और खिलाड़ियों के साथ मजबूत तालमेल ने टीम के विकास में अहम भूमिका निभाई है। हमें खुशी है कि अब वह हमारी टीम के मुख्य कोच बने हैं। हमें विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में केकेआर नई ऊँचाइयाँ छुएगा।”
उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर का केकेआर के साथ लंबा संबंध रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहने वाले नायर केकेआर में बड़ी भूमिका मिलने की चर्चा लंबे समय से थी, और इस बार फ्रेंचाइजी ने इसे आधिकारिक रूप दे दिया है।
मेंटोर गौतम गंभीर की मौजूदगी में केकेआर ने आईपीएल २०२४ का खिताब जीता था, उस समय नायर सहायक कोच थे।
हालांकि आईपीएल २०२५ का सीजन टीम के लिए निराशाजनक रहा। केकेआर ने १४ लीग मैचों में केवल ५ मैच जीते और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement