काठमांडू: विदेश में रहनेवाले नेपाली नागरिकों को ‘मतदान अधिकार’ प्रदान करने के लिए सरकार ने अध्यादेश की तैयारी शुरु की है। प्राप्त सूचना अनुसार गृह मन्त्रालय ने प्रचलित कानून संशोधन के लिए एक मस्यौदा तैयार की है, सुझाव के लिए मस्यौदा को निर्वाचन आयोग को दिया गया है।
प्रतिनिधिसभा सदस्य निर्वाचन ऐन, निर्वाचन आयोग ऐन, मतदाता नामावली ऐन और निर्वाचन कसुर और सजाय संबंधी ऐन में संशोधन करते हुए सरकार ने विदेश में रहनेवाले नेपाली नागरिकों को मतदान संबंधी अधिकार प्रदान करने की तैयारी की है। गृह मन्त्रालय की ओर से तैयार की गई संशोधित मस्यौदा निर्वाचन आयोग पहुँच चुका है। प्राप्त सुचना अनुसार आयोग के पदाधिकारी मस्यौदा अध्ययन कर रहे हैं।
गृह मन्त्रालय कानून महाशाखा स्रोत का कहना है कि संशोधित मस्यौदा में विदेश में रहनेवाले नेपाली नागरिकों को विदेश से ही समानुपातिक मत देने का अधिकार सुनिश्चित की गई है। निर्वाचन आयोग से मस्यौदा वापस होने के बाद इसमें पुनः विचार–विमर्श की जाएगी। बताया गया है कि विदेश में रहनेवाले नेपाली नागरिक चुनाव से पहले नेपाल आते हैं तो किसी भी वक्त वह समानुपातिक निर्वाचन में सहभागी हो सकते हैं। इसके अलवा कुटनीतिक नियोग में मतदान केन्द्र स्थापना कर मतदान करने की व्यवस्था और ऑनलाइन भोटिङ की व्यवस्था को लेकर भी बहस हो रही है ।










