हेमिल्टन: बीबीसी संवाददाता आयोजक न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को ५ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में २-० की अजेय बढ़त बना ली है। लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप रहे।
सेडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम ३६ ओवर में १७५ रन पर सिमट गई।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने ३३.१ ओवर में ५ विकेट के नुकसान पर १७७ रन बनाकर मैच जीत लिया।
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती विकेट लगातार गिरते रहे और टीम कभी भी लय में नहीं आ सकी। शीर्ष सात बल्लेबाज़ों में कोई भी ३४ रन से ज्यादा नहीं बना सका।
निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने आए जेमी ओवरटन ने सबसे ज़्यादा ४२ रन बनाए। उन्होंने २८ गेंदों पर ४ चौके और २ छक्के लगाए।
कप्तान हैरी ब्रूक ने ३४ रन और जो रूट ने २५ रन का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों में ब्लेयर टिकनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ४ विकेट झटके, जबकि नाथन स्मिथ ने २ विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की भी शुरुआत लड़खड़ाई थी।
सिर्फ ४२ रन पर दो विकेट गिर चुके थे। विल यंग (०) और केन विलियम्सन (२१) भी जल्द ही आउट हो गए।
इसके बाद रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल ने पारी को संभाला।
रविंद्र ने ७ चौकों और १ छक्के की मदद से ५८ गेंदों पर ५४ रन बनाए, जबकि मिचेल ने ५९ गेंदों पर नाबाद ५६ रन ठोके।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए ६३ रनों की साझेदारी की।
अंत में मिचेल ने कप्तान मिचेल सेंटनर के साथ छठे विकेट के लिए ५९ रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलाई।
सेंटनर ने मात्र १७ गेंदों पर ३ छक्के और २ चौके की मदद से नाबाद ३४ रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने ३ विकेट अपने नाम किए।











