टोक्यो: स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने शानदार प्रदर्शन की परंपरा जारी रखते हुए पेन-पैसिफिक ओपन टेनिस टूर्नामेंट की चैंपियन बनने में सफलता पाई। बेनसिच ने फाइनल में लिंडा नॉस्कोवा को ६-२, ६-३ से हराकर अपने करियर का १०वां खिताब जीता।
बेन्सिच ने इस टूर्नामेंट में पहले भी १० साल पहले हिस्सा लिया था। रविवार को खेले गए फाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य की प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिए। बेनसिच ने नॉस्कोवा की सर्विस तीन बार तोड़ते हुए १ घंटा २२ मिनट में आसानी से जीत हासिल की।
टोक्यो में इस स्विस खिलाड़ी की कुछ सुखद यादें भी जुड़ी हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक २०२० में महिला सिंगल्स में स्वर्ण और डबल्स में रजत पदक जीता था।
मैच के बाद बेनसिच ने कहा, “आपके सामने खेलना असाधारण रहा। इससे पहले जब मैंने टोक्यो ओलंपिक में जीत हासिल की थी, स्टेडियम खाली था। इसलिए माहौल पूरी तरह अलग था, लेकिन मुझे आपके सामने खेलना अच्छा लगा। मुझे जापान में खेलना पसंद है और इस बार फिर खिताब जीतकर खुशी हुई।”
 
								



 
								

 
															 
                     
								 
								 
															 
								 
								 
								




