रोहित-कोहली की पराक्रमपूर्ण पारी ने दिलाई भारत को तीसरी वनडे जीत

IMG-20251025-WA0117

सिडनी: भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को ९ विकेट से हराकर अपनी मजबूती दिखाई। हालांकि इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने ३ मैचों की सीरीज २-१ से अपने नाम की, लेकिन शनिवार को मिली जीत ने भारतीय टीम को आगामी टी20 सीरीज से पहले आत्मविश्वास जरूर दिया।
आज की जीत में भारत को दो दिग्गज बल्लेबाजों, रोहित शर्मा और विराट कोहली, का महत्वपूर्ण योगदान मिला। रोहित ने अविजित १२१ और कोहली ने अविजित ७४ रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को समाप्त किया।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ४६.४ ओवर में २३६ रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने ३८.३ ओवर में केवल एक विकेट खोकर २३७ रन का लक्ष्य पूरा किया।
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी और वर्तमान कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए ६९ रन की साझेदारी की। गिल ने २४ रन बनाए और २६ गेंदों में २ चौके और एक छक्का लगाया। गिल के आउट होने के बाद रोहित और कोहली ने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।
दोनों ने १७० गेंद में १६८ रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने वनडे में अपना ३३वां शतक पूरा किया, १२५ गेंद में १३ चौके और ३ छक्के लगाए। कोहली ने ८१ गेंद में ७ चौकों की मदद से ७४ रन नाबाद बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने ९.२ ओवर में ६१ रन की साझेदारी से अच्छी शुरुआत की, लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। म्याट रेनशा ने सर्वाधिक ५६ रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों में हर्षित राणा ने सर्वाधिक ४ विकेट लिए। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement