सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उनके भारत के खिलाफ आगामी टी२० अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलने की प्रबल संभावना है। साथ ही तेज़ गेंदबाज महली बियर्डमैन को भी टीम में शामिल किया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी२० सीरीज २९ अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज चल रही है।
टी२० सीरीज के लिए ३७ वर्षीय मैक्सवेल और बियर्डमैन आखिरी तीन मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर सीन एबट क्रमशः पहले दो और तीन मैचों के लिए टीम का हिस्सा होंगे।
सितंबर में न्यूजीलैंड में होने वाली टी२० सीरीज से पहले नेट अभ्यास के दौरान मैक्सवेल की पिंडली (calf) में फ्रैक्चर हुआ था। अब वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं।
दूसरी ओर, २० वर्षीय बियर्डमैन ने अब तक लिस्ट-ए के पांच और बिग बैश लीग के दो मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारत के खिलाफ इस अहम सीरीज में जगह बनाई है।
बियर्डमैन २०२४ में अंडर-१९ विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी थे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में तीन विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा, पिछले वर्ष वे सीनियर वनडे टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे, हालांकि उन्हें तब खेलने का मौका नहीं मिला था।











