आईसीसी महिला वर्ल्ड कप २०२५ के सेमीफाइनल में पहुँचा भारत

IMG-20251024-WA0069

मुंबई: भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप २०२५ के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को डीएलएसज पद्धति से ५३ रन से हराया। इस जीत के साथ भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुके हैं।
डॉ. डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ४९ ओवर में ३ विकेट के नुकसान पर ३४० रन बनाए। भारत की दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़े। प्रतिका रावल ने १३४ गेंदों में १३ चौके और २ छक्कों की मदद से १२२ रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने ९५ गेंदों में १० चौके और 4 छक्के लगाकर १०९ रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद ७६ रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बारिश के कारण भारत की पारी ४९ ओवर में ही समाप्त कर दी गई और इसके बाद न्यूजीलैंड को ४४ ओवर में ३२५ रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई और ४४ ओवर में ८ विकेट खोकर केवल २७१ रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रुक हॉलिडे ने सर्वाधिक ८१ रन बनाए, इसाबेला गेज ने नाबाद ६५ रन, एमिलिया केर ने ४५ रन और जॉर्जिया प्लिमर ने ३० रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों में रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने २-२ विकेट हासिल किए। भारत के इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय टीम की मजबूत बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और कोच तथा सपोर्ट स्टाफ के मार्गदर्शन को भी दिया जा रहा है।
इस जीत के साथ भारत ने ६ मैचों में ६ अंक अर्जित करते हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement