काठमांडू: नेपाल संवत् ११४६ का औपचारिक आरंभ बुधवार से हो गया है। इस अवसर पर नेवार समुदाय ने इसे अपने नए वर्ष के रूप में उल्लासपूर्वक मनाया। राजधानी काठमांडू के वसंतपुर क्षेत्र में समुदाय के लोगों ने पारंपरिक पोशाकों में सजधजकर सांस्कृतिक झाँकी और रैली का आयोजन किया।
इतिहास के अनुसार, राष्ट्रीय विभूति शंखधर साख्वा ने वि.सं. ९३७ (ई.स. ८८०) में गरीब जनता के ऋण मुक्त कराकर नेपाल संवत् की शुरुआत की थी। तब से यह संवत नेपाली इतिहास, संस्कृति और समानता का प्रतीक माना जाता है।
वसंतपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न नेवारी गान, नृत्य, धिमे बाजा और पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने “नेपाल संवत् अमर रहो” के नारे लगाते हुए सांस्कृतिक एकता और गर्व का प्रदर्शन किया।
 
								



 
								

 
															 
                     
								 
								 
															 
								 
								 
								




