क्रेडिटबी ने दिवाली को किया रोशन, बिना समझौता जश्न का संदेश

IMG-20251022-WA0083

कोलकाता: भारत की अग्रणी ऑनलाइन क्रेडिट सेवा कंपनी क्रेडिटबी ने दिवाली के अवसर पर अपना नया अभियान ‘हर तरक्की में साथ’ लॉन्च किया है।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को बिना समझौता अपनी खुशियों और तरक्की का जश्न मनाने के लिए सशक्त बनाना है।
कंपनी ने पश्चिम बंगाल में अब तक ३,१०० करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है, जिससे २० लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवा मिली है।
देशभर में इसके ५.५९ करोड़ से अधिक लोन खाते हैं।
सीईओ मधुसूदन ई ने कहा कि डिजिटल क्रेडिट युवा पेशेवरों और परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है।
त्योहारों के इस मौसम में, क्रेडिटबी अपने लोन, टू-व्हीलर तथा बिजनेस लोन के साथ उपभोक्ताओं को आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement