अबुधाबी टी-१० में खेलेंगे हरभजन, श्रीसंत और फाफ डु प्लेसी

Amritsar: Indian cricketer Harbhajan Singh interacts with press during a programme in Amritsar on Aug 21, 2019. (Photo: IANS)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, श्रीसंत और पीयूष चावला ने आगामी अबुधाबी टी-१० क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की है।
उनके साथ वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी भी मैदान में उतरेंगे।
यह टूर्नामेंट १८ से ३० नवंबर तक अबुधाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस बार प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें होंगी, जिनमें पाँच नई टीमें- अजमान टाइटन्स, विस्टा राइडर्स, रॉयल चैंप्स, एस्पिन स्टैलियंस और क्वेटा क्वालरी शामिल हैं।
पिछले वर्ष की टीमें दिल्ली बुल्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स भी इस बार मैदान में होंगी।
एस्पिन स्टैलियंस ने हरभजन सिंह को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, जबकि अजमान टाइटन्स ने विश्व कप विजेता लेग स्पिनर पीयूष चावला को टीम में रखा है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement