दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’

IMG-20251022-WA0089

तापमान सामान्य से ३.४डिग्री ज़्यादा

नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब पाई गई है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान २१.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से ३.४ डिग्री ज़्यादा है।
न्यूनतम तापमान २१.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से ३.४ डिग्री ज़्यादा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है। सुबह ८.३० बजे आर्द्रता का स्तर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने सुबह हल्का कोहरा और धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है, लेकिन दिन के ज़्यादातर समय आसमान साफ़ रहेगा और अधिकतम तापमान ३३ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबि) के अनुसार, बुधवार सुबह ९ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ३३५ दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
हरियाणा के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। सीपीसीबी के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में बुधवार सुबह ९ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ३८२ दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, ० से ५० तक का स्तर ‘अच्छा’, ५१ से १०० तक का स्तर ‘संतोषजनक’, १०१ से२०० तक का स्तर ‘मध्यम’, २०१ से ३०० तक का स्तर ‘खराब’, ३०१ से ४०० तक का स्तर ‘बेहद खराब’ और ४०१ से ५०० तक का स्तर ‘गंभीर’ माना जाता है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement