पाकिस्तान के हमले में ३ क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान का बड़ा फैसला, त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस

IMG-20251018-WA0218

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी२० सीरीज से नाम वापस ले लिया है। यह निर्णय पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान की सीमा पर किए गए हवाई हमले के बाद लिया गया है, जिसमें ३ क्रिकेटरों की मौत हो गई।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के उरगुन और बरमल जिलों में हवाई हमला किया था। इस हमले में ८ लोगों की मौत हुई और १० लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मरने वालों में दो बच्चे और तीन स्थानीय क्रिकेटर भी शामिल थे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले में मारे गए हमारे बहादुर क्रिकेटरों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है। उन्हें पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए एक कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।”
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमले के समय तीनों क्रिकेटर कबीर, सिबघतुल्लाह और हारुन, एक फ्रेंडली मैच खेलकर घर लौट रहे थे।
एसीबी ने यह भी पुष्टि की है कि अफगानिस्तान अब नवंबर २०२५ में पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय टी२० सीरीज में हिस्सा नहीं लेगा। इस सीरीज में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें शामिल होने वाली थीं।
बोर्ड ने कहा कि, “हम पीड़ितों के प्रति सम्मान और संवेदना प्रकट करते हुए त्रिकोणीय सीरीज से हटने का फैसला लेते हैं।”
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। हाल ही में दोनों देशों ने दो दिन के युद्धविराम पर सहमति जताई थी, लेकिन पाकिस्तान के इस नए हमले ने शांति समझौते को तोड़ दिया है।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “मानवता के खिलाफ अपराध” करार दिया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement