राजस्थान में हत्या कर छिपे तीन कोलकाता मे गिरफ्तार

IMG-20251011-WA0108

कोलकाता: राजस्थान के डीडवाना में एक व्यक्ति की हत्या कर कोलकाता में छिपे तीन अभियुक्तों को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना फूलबागान थाना अंतर्गत ईएम बाईपास इलाके की है। पुलिस ने अभियुक्तों के बारे में राजस्थान के कुचामन थाने से संपर्क कर उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले की पुष्टि की है। जल्द ही राजस्थान पुलिस अभियुक्तों को अपने हिरासत में लेने के लिए कोलकाता आएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गनपत गुर्जर, महेश गुर्जर और धर्मेन्द्र गुर्जर है।
क्या है पूरा मामला:
डीसी ईएसडी गौरव लाल ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर फूलबागान थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने बुधवार देर शाम क्षेत्र में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। ये तीनों व्यक्ति स्थानीय नहीं लग रहे थे और उनके व्यवहार में संदेहजनक देखा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में मौजूद होने का मनगढ़ंत कारण बताया, जिसकी जांच में पुष्टि हुई कि वह पूरी तरह से झूठ था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि ये तीनों व्यक्ति राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन थाना क्षेत्र में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित हैं। तत्पश्चात कुचामन थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, जिन्होंने इनकी संलिप्तता की पुष्टि की। सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे पूछताछ में यह जानकारी मिली कि पुलिस को देखकर उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया था।

बाद में उन्हीं दोनों की मदद से तीसरे आरोपित को भी सॉल्टलेक के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से पकड़ लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि पैसे खत्म होने के चलते ये लोग स्थानीय स्तर पर सहायता तलाश रहे थे। फिलहाल तीनों आरोपितों को आगे की जांच हेतु फूलबागान थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जल्द ही राजस्थान पुलिvस को उन्हें सुपुर्द किया जाएगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement