काठमांडू, आईसीसी टी-२० विश्वकप एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के सुपर सिक्स में आज नेपाल का मुकाबला ओमान के साथ होगा। सुपर सिक्स में यूएई को १ रन से और कतार को पाँच रन से हराने के बाद अगर आज नेपाल ओमान को पराजित कर देता है तो उसका चयन टी-२० विश्वकप में होगा।
विश्वकप चयन के लिए आज का खेल निर्णायक होगा। आज का यह मैच नेपाल और ओमान के बीच रात ८ः४५ बजे शुरु होगा।
नेपाल और ओमान, की टीम जिसने अभी तक कोई मैच नहीं हारी है, विश्व कप के करीब है। आज के मैच का विजेता विश्व कप के लिए चुना जाएगा। इसलिए, अगर नेपाल आज का मैच जीत जाता है, तो वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।