ट्रंप ने मोदी की तारीफ की, शहबाज शरीफ ने ‘हां’ में सिर हिलाया

EGYPT-US-PALESTINIAN-ISRAEL-CONFLICT-TRUMP-18_1760401748316_1760401783414

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि भारत एक महान देश है, जिसका नेतृत्व उनके अच्छे मित्र कर रहे हैं।
यह बयान ट्रंप ने गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के करीब दो साल बाद बने संघर्ष विराम के बाद मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित विश्व नेताओं के सम्मेलन में दिया। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक साथ बहुत अच्छे से रहेंगे।
सभा में पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, “भारत महान देश है और मेरे अच्छे मित्र उसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने शानदार काम किया है।” इसके बाद शहबाज शरीफ ने ‘हां’ में सिर हिलाया।
ट्रंप ने इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख की प्रशंसा करते हुए शहबाज शरीफ को सभा को संबोधित करने का अवसर दिया। शहबाज शरीफ ने कहा कि ट्रंप के अथक प्रयासों के कारण पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हुई है।
ट्रंप ने अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच सात विवाद सुलझाने का दावा किया था, जिसमें इजराइल-गाजा संघर्ष को जोड़कर यह संख्या आठ हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर १० मई को घोषणा की थी कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान ‘पूर्ण और तत्काल’ संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।
हालाँकि भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के डीजीएमओ के बीच सीधे वार्तालाप के बाद बनी थी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement