टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट ७ विकेट से जीतकर सीरीज़ २-० से की क्लीन स्वीप

IMG-20251014-WA0099

नई दिल्ली: भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को ७ विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ २-० से अपने नाम कर ली।
भारत को मैच जीतने के लिए १२१ रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने तीसरे दिन ३ विकेट खोकर १२४ रन बनाते हुए हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद ६२ रन (१०८ गेंदों में, ६ चौके, २ छक्के) बनाए और टीम को जीत दिलाई।
यह राहुल के टेस्ट करियर का २०वां अर्धशतक था।
ध्रुव जुरेल ६ रन पर नाबाद रहे।
भारत की दूसरी पारी में
यशस्वी जायसवाल (८), साई सुदर्शन (३९), और कप्तान शुभमन गिल (१३)
आउट हुए।
जायसवाल सोमवार को ही आउट हो गए थे।
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान रोस्टन चेज़ ने २ विकेट
और जोमेर वारिकन ने १ विकेट लिया।
भारत ने चौथे दिन का खेल १ विकेट पर ६३ रन से आगे बढ़ाया था और पहले सत्र में ही मैच अपने नाम कर लिया।
इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और १४० रन से जीत दर्ज की थी।
दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में ५ विकेट पर ५१८ रन बनाकर पारी घोषित की,
जिसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में २४८ रन ही बना सका।
भारत को इस तरह २७० रनों की बढ़त मिली और उसने वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन कराया।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने संघर्ष करते हुए ३९० रन बनाए, जिससे भारत को जीत के लिए १२१ रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया।
यह शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज़ जीत रही।
गिल को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज़ के दौरान टीम का कप्तान बनाया गया था, जो २-२ की बराबरी पर खत्म हुई थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज़ में रविंद्र जडेजा ने एक शतक (नाबाद १०४) और कुल ८ विकेट लेकर “प्लेयर ऑफ द सीरीज़” का पुरस्कार जीता।
वहीं, कुलदीप यादव ने दूसरे टेस्ट में 8 विकेट लेकर “प्लेयर ऑफ द मैच” का ख़िताब अपने नाम किया।
उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में ५ विकेट झटके थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement