ट्रंप ने रूस को चेताया: “यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने का विकल्प मौजूद”

2025-08-15t193932z-124117945-rc2r7gaujvv0-rtrmadp-3-ukraine-crisis-summit-20250816155846201

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस को चेतावनी दी कि यदि वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त नहीं करता है, तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है। ट्रंप ने यह बात इजराइल की यात्रा के दौरान एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में कही।
ट्रंप ने कहा कि टॉमहॉक बेहतरीन और बेहद आक्रामक हथियार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम उठाना संभव है या न भी हो, लेकिन इसे लेकर बातचीत करनी चाहिए। यह टिप्पणी ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के फोन वार्तालाप के बाद आई है।
इस बीच, रूस ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइल देने की संभावना पर चिंता जताई है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही कह चुके हैं कि ऐसा होने पर मॉस्को और वाशिंगटन के संबंधों को गंभीर नुकसान होगा।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगभग चार साल से जारी है। फरवरी २०२२ में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, जिसके बाद दोनों देशों की सेनाओं ने कई हमले जारी रखे हैं और हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement