रोज़गार के लिए प्रतिबद्ध सपूर्ण इमेजिन

IMG-20251012-WA0079

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया है। इसी क्रम में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास की दिशा दिखाई है। इसी उद्देश्य से, सपूर्ण इमेजिन समूह नामक एक निजी संस्था पशु एवं वनस्पति उत्पादन इकाइयों के साथ मिलकर काम कर रही है। दुर्गापुर में संस्था द्वारा आयोजित एक समारोह में, संस्था के निदेशक संदीप पाल ने कहा कि संस्था देश भर के लघु एवं मध्यम उद्योगों के साथ मिलकर काम कर रही है। वर्तमान में, इसमें ६,००० कर्मचारी कार्यरत हैं। २०२७ तक १ लाख रोज़गार सृजित करने का लक्ष्य है। संस्था की भविष्य की योजनाओं के बारे में संदीप बाबू ने बताया कि २०२६ तक देश के १०० लघु एवं मध्यम उद्योगों के साथ समझौते किए जा रहे हैं।

इसके बाद, ५०० और कंपनियों के साथ समझौते किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्यi उद्देश्य न केवल रोज़गार के लक्ष्य को प्राप्त करना है, बल्कि लुप्त हो रहे उद्योगों को भी उजागर करना है। उस दिन इस कार्यक्रम की योजना बनाने वाले प्रदीप तिवारी थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement