काठमांडू: आईसीसी टी२० विश्व कप एशिया और पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर के सुपर सिक्स के पहले मैच में नेपाल ने यूएई को हरा दिया।
एसोसिएट नेशंस के एल क्लासिको माने जाने वाले इस मैच में नेपाल ने यूएई को १ रन से हरा दिया।
ओमान के अल अमीर क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने निर्धारित २० ओवरों में ६ विकेट के नुकसान पर १४० रन बनाए।
नेपाल द्वारा रखे गए १४१ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने निर्धारित २० ओवरों में ९ विकेट के नुकसान पर १३९ रन बनाए।