विदेशी पर्यटकों का बचाव

IMG-20251009-WA0109

ढोलखा: दोलाखा के बिगु गाँवपालिका-१ स्थित लप्ची गुम्बा में ध्यान कर वापस लौट रहे चार विदेशी पर्यटक बीच रास्ते में फंस गए थे। उन चारों विदेशी पर्यटकों काे बचा लिया गया है। इन चार पर्यटकों में से दो रुस के और दो स्वीटजरलैंड के थे। ये चारों पर्यटक रास्ता अवरुद्ध होने के बाद उसी गाँवपालिका के इलुक में स्थित नासा हाईड्रोपावर में ठहरे हुए थे।
आश्विन २१ गते (७ अक्टूबर )वे सभी गुम्बा से काठमांडू आ रहे थे। इसी क्रम में दोलखा के लामाबगर स्थित लप्ची सड़क के कच्ची रास्ते में भूस्खलन के कारण वे फंस गए। उन चारों का आज (गुरुवार) सुबह करीब १० बजे सशस्त्र पुलिस बल नेपाल बोर्डर आउट पोष्ट (बीओपी) लामाबगर से सुरक्षा फौज और नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने बचाया है। उन सभी को काठमांडू लाया गया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement