मिरिक में भूस्खलन से अब तक १२ लोगों की मौत

IMG-20251005-WA0065

दूधे स्थित स्टील ब्रिज टूटा, सड़क यातायात ठप

मिरिक: रातभर हुई मूसलाधार बारिश के कारण मिरिक के विभिन्न इलाकों में भूस्खलन हुआ है, जिसमें खबर लिखे जाने तक १२ लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हुए हैं और कुछ अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई गई है।
भूस्खलन में मारे गए लोगों के शवों को मिरिक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ पोस्टमॉर्टम की व्यवस्था जीटीए स्वास्थ्य विभाग ने की है। विभागीय कार्यकारी सभासद अरुण सिंग्ची ने जानकारी दी कि सभी मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम स्थानीय अस्पताल में ही किया जाएगा।


लगातार वर्षा और भूस्खलन के कारण मिरिक-दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी मार्ग पूरी तरह ठप हो गया है। कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
रातभर की बारिश से मिरिक क्षेत्र को भारी क्षति पहुँची है। सिलीगुड़ी से दूधे होकर मिरिक जाने वाले मार्ग पर स्थित बालासन नदी का स्टील ब्रिज भी नदी के तेज बहाव में टूट गया है, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।


स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत दल घटनास्थल पर तैनात हैं, जबकि प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रयास जारी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement