खरसांग: रातभर हुई लगातार बारिश के कारण खरसांग की रोहिणी रोड (सुबास घीसिंग मार्ग) पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई है। यह सड़क कुछ दिनों से दरारों के कारण कमजोर स्थिति में थी, और आज हुए भूस्खलन से सड़क का आधा हिस्सा पूरी तरह बह गया है।
खरसांग के गौरीशंकर चायबाड़ी के खेल मैदान से कुछ नीचे स्थित रोहिणी रोड पहले से ही दरकी हुई थी, लेकिन रात की तेज बारिश के बाद उसका बड़ा हिस्सा ढह गया। इस भूस्खलन के कारण दार्जिलिंग और खरसांग क्षेत्र से सिलीगुड़ी जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है।
फिलहाल इस मार्ग पर केवल दोपहिया वाहन जैसे बाइक और स्कूटी ही गुजर पा रहे हैं, जबकि चारपहिया वाहन चलाना संभव नहीं है। प्रशासन ने बताया कि अब वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग ११० और पंखाबाड़ी रोड के रास्ते से भेजा जा रहा है।

खरसांग ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी बीरेंद्र छेत्री ने बताया कि रोहिणी रोड पर भूस्खलन के दोनों छोर पर ट्रैफिक बैरिकेड लगाए गए हैं और दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब वाहन खरसांग के हनुमान डाँडा होकर राष्ट्रीय राजमार्ग ११० (पहले एनएच ५५), महानदी, घैयाबाड़ी और तीनधारे मार्ग से आवागमन कर सकते हैं।









