टोकियो: शनिवार देर रात जापान में एक बार फिर धरती कांप उठी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एन. सी. एस.) के मुताबिक, हॉनशू के पूर्वी तट के पास ६.० तीव्रता का भूकंप आया। झटका रात करीब ८ बजकर ५१ मिनट (भारतीय समयानुसार) पर महसूस किया गया. इसका केंद्र जमीन से करीब ५० किलोमीटर गहराई में था। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या सुनामी की चेतावनी की खबर नहीं है।
एन.सी.एस. ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप का स्थान जापान के हॉनशू तट के पास था। जापान का यह इलाका वैसे भी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। यहां टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने की वजह से अक्सर हल्के और तेज झटके महसूस किए जाते हैं। यही वजह है कि देश में भूकंप रिकॉर्ड करने का दुनिया का सबसे घना नेटवर्क मौजूद है।










