भारत ने वेस्टइंडीज़ को पारी और १४० रन से हराया, सीरीज़ में १-० की बढ़त

IMG-20251004-WA0079

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में अपना दबदबा कायम रखते हुए पहला टेस्ट मैच पारी और १४० रन से जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने मैच के तीसरे दिन ही जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम पहली पारी में मात्र १६२ रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने शुक्रवार को ५ विकेट पर ४४८ रन बनाकर पारी घोषित की और २८६ रनों की विशाल बढ़त हासिल की। जवाब में वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी आज मात्र १४६ रन पर ढह गई और भारत ने बड़ी जीत हासिल की।
भारत की ओर से स्पिनर रविंद्र जडेजा और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा ने ४ विकेट और सिराज ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव ने २ विकेट लिए। वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी महज़ ४ घंटे में समाप्त हो गई और टीम चाय के ब्रेक से पहले ही ऑलआउट हो गई।
वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में एलेक अथानाज़े ने ३८ रन के साथ सर्वाधिक योगदान दिया। जस्टिन ग्रीव्स ने २५ और जेडन सील्स ने २२ रन बनाए। लेकिन कप्तान रोस्टन चेस और शाई होप जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ केवल १-१ रन ही बना सके।
भारत की पहली पारी में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (१२५ रन), रविंद्र जडेजा (१०४ नॉट आउट) और केएल राहुल (१०० रन) ने शतक जड़े। दोनों पारियों में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ भारत ने २ मैचों की टेस्ट सीरीज़ में १-० की बढ़त बना ली है। सीरीज़ का दूसरा टेस्ट १० अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement