पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को दी ६२ हजार करोड़ की सौगात

pm-modi-purnea-visit-151112874-16x9

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार पर विशेष जोर देते हुए ६२ हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का शनिवार को अनावरण किया।
उन्होंने पीएम-सेतु योजना की शुरुआत की, जिसके तहत ६० हजार करोड़ रुपये के निवेश से १,००० आईटीआई को “हब एंड स्पोक” मॉडल में उन्नत किया जाएगा। पहले चरण में पटना और दरभंगा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इसके अलावा मोदी ने संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का भी शुभारंभ किया, जिसके तहत हर साल पाँच लाख स्नातकों को दो वर्ष तक १,००० रुपये मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
नए रूप में तैयार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना भी लॉन्च की गई, जिसके तहत चार लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण दिया जाएगा। अब तक ३.९२ लाख से अधिक छात्रों को ७,८८० करोड़ रुपये से ज्यादा का लाभ मिल चुका है।
मोदी ने बिहार युवा आयोग और जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया। इन पहलों का उद्देश्य राज्य में युवा सशक्तिकरण और कौशल विकास को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement