भारत में सबसे तेज़ ५० विकेट लेने वाले पेसर बने जसप्रीत बुमराह

IMG-20251003-WA0099

अहमदाबाद: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। हाल ही में एशिया कप में बेहतरीन फॉर्म में नज़र आए बुमराह ने उसी लय को टेस्ट क्रिकेट में भी जारी रखते हुए वेस्टइंडीज़ की पहली पारी में ५ विकेट चटकाए।
इसके साथ ही बुमराह ने पूर्व दिग्गज जवागल श्रीनाथ की बराबरी की और भारत में सबसे तेज़ ५० विकेट लेने वाले पेसर बन गए। वेस्टइंडीज़ की पहली पारी महज़ १६२ रन पर सिमट गई। बुमराह ने १४ ओवर में ४२ रन देकर ३ विकेट झटके। इसी प्रदर्शन के साथ उन्होंने भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में अपने ५० विकेट पूरे किए।
बुमराह ने यह उपलब्धि केवल २४ टेस्ट इनिंग्स में हासिल की। उनसे पहले श्रीनाथ ने भी भारत में ठीक इतनी ही इनिंग्स में ५० विकेट झटके थे। इस सूची में तीसरे स्थान पर महान ऑलराउंडर कपिल देव हैं, जिन्होंने २५ इनिंग्स में यह उपलब्धि पूरी की थी। वहीं ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने २७-२७ इनिंग्स में भारत में ५० विकेट अपने नाम किए थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement