अभिषेक बनर्जी बेटी अजानिया के साथ पंडाल हॉपिंग पर निकले, मजदूरों से की बातचीत

Abhishek-Ajaniya

कोलकाता: महाष्टमी की शाम, जब राज्यभर संधिपूजा चल रही थी और नवमी तिथि शुरू हो चुकी थी, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी अपनी बेटी अजानिया के साथ कोलकाता और आसपास के दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा करने निकले।
हल्की बारिश के बावजूद पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी। अभिषेक ने दमदम के जयश्री दुर्गा पूजा समिति में ११ प्रवासी मजदूरों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने मजदूरों के साथ सड़क किनारे फुचका (गोलगप्पे) भी खाए। इस दौरान वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय से भी अभिषेक की मुलाकात हुई, जिनके पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद लिया।
इसके बाद वे बागुईआटी के अश्विनीनगर ‘बंधु महल’ पूजा समिति पहुंचे, जहां पंडाल का थीम बंगाल की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित था। अभिषेक ने गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर, राजा राममोहन राय जैसे महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विश्लेषकों का मानना है कि अभिषेक का यह पंडाल दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर न केवल सांस्कृतिक और मानवीय जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि इसमें एक गहरा राजनीतिक संदेश भी छिपा है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement