दुबई: भारत ने ९वीं बार एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को ५ विकेट से हराया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए १४७ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने १९.४ ओवर में ५ विकेट खोकर १५० रन बनाकर जीत दर्ज की। यह एशिया कप २०२५ में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की लगातार तीसरी जीत है।
भारत की जीत में तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद ६९ रन बनाए। ५३ गेंदों की अपनी पारी में वर्मा ने ४ छक्के और ३ चौके लगाए। इसके अलावा संजू सैमसन ने २४ और शिवम दुबे ने ३३ रन का योगदान दिया। भारत ने २० रन पर ही कप्तान सूर्यकुमार यादव (१), शुभमन गिल (१२) और अभिषेक शर्मा (५) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद वर्मा ने पहले सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए ५७ और दुबे के साथ पाँचवें विकेट के लिए ६० रन की साझेदारी कर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया। दुबे ने २२ गेंदों पर २ छक्के और २ चौके लगाए। रिंकू सिंह ने २०वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने सर्वाधिक ३ विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम १९.१ ओवर में १४६ रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एक बार फिर पाकिस्तान अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहा। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने ४ ओवर में ३० रन देकर ४ विकेट झटके।
पाकिस्तान को रविवार को साहिबजादा फरहान और फखर ज़मान की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए ९.४ ओवर में ८४ रन की साझेदारी की। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने फरहान को आउट कर साझेदारी तोड़ी और पाकिस्तान का पतन शुरू हुआ। फरहान ने ३८ गेंदों पर ५ चौके और ३ छक्कों की मदद से ५७ रन बनाए। वरुण ने इसके बाद ज़मान को भी पवेलियन भेजा, जिन्होंने ३५ गेंदों में २ चौके और २ छक्कों के साथ ४६ रन बनाए। इनके अलावा केवल सईम अय्यूब ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। उन्होंने १४ रन बनाए।
भारत की ओर से कुलदीप के अलावा जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने २-२ विकेट लिए। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट और फाइनल में शानदार पारी के लिए तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।