मैं विदेश नहीं भाग रहा हूँ: ओली

IMG-20250927-WA0097

बिर्तामोड़: नेकपा एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा है कि मेरे बारे में अफवाह फैलाई जा रही है कि प्रधानमंत्री सुशीला कार्की नेतृत्व के अंतरिम सरकार को देश सौंप कर मैं विदेश भाग रहा हूँ। एमाले निकट युवा संघ द्वारा भक्तपुर के गुन्डु में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओली ने यह बात कही है।
उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि – अभी सुन रहा हूँ कि सरकार विभिन्न प्रकार का हल्ला मचा रही है। पासपोर्ट बंद, क्या समझ रखा है? ओली ने आगे कहा, “क्या सोचा हैं? यहाँ हम उन हाहू की सरकार को जिम्मेदारी देकर खुद विदेश भाग जाएंगे?
उन्होंने कहा कि हमें इस देश को बनाना है। ‘एकबार फिर हम इस देश को संवैधानिक लोकतांत्रिक मूलधार में लाएंगे। फिर से देश में सुशासन, शांति और व्यवस्था में लाएंगे।’

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement