स्कूटर के ट्यूब में छिपे २० सोने के बिस्कुट

gold-1758949385

कोलकाता: भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक हैरान करने वाली तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बुधवार को बशीरहाट के स्वरूपनगर इलाके में हुई इस कार्रवाई में बीएसएफ ने करीब दो करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया।
गुप्त सूचना के आधार पर १४३वीं बटालियन ने हकीमपुर चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ाई और संदिग्ध गतिविधियों के चलते उदय सरकार नामक व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान उसकी स्कूटी के टायर ट्यूब से २० सोने के बिस्कुट बरामद हुए।
अधिकारियों का मानना है कि यह खेप बांग्लादेश से भारत में त्योहारों के मौसम की बढ़ती मांग को देखते हुए लाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है और बीएसएफ अब इस पूरे अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करने की कोशिश में है।

About Author

Advertisement