कांग्रेस सरकारों में टैक्स की ‘लूट’ मची थी: मोदी

IMG-20250925-WA0161

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस सरकारों पर कर प्रणाली के दुरुपयोग और ‘लूट’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने न केवल करों में बड़ी कटौती की है, बल्कि महंगाई पर भी नियंत्रण किया है।
मोदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (यूपीआईटीएस) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कटौती का उल्लेख किया। उनका कहना था कि इन सुधारों से गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है, लेकिन इसके बावजूद कुछ राजनीतिक दल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकारों के समय कर की लूट मची हुई थी। हमने देश के लोगों की आमदनी और बचत दोनों बढ़ाई है।”

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement