नई दिल्ली: इंजीनियर्ड वुड पैनल उत्पादों की अग्रणी कंपनी एक्शन टेसा ने लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय कारपेंटर दिवस मनाया। इस अवसर पर कंपनी ने देशभर में फर्नीचर उद्योग से जुड़े हजारों कारीगरों को सम्मानित किया।
कंपनी ने ५० से अधिक स्थानों पर ‘मेगा मीट’ का आयोजन किया, जिसमें कारीगरों ने फर्नीचर बनाने की कला साझा की। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिनेता अजय देवगन के संदेश से हुआ, जिन्होंने कारीगरों की भूमिका को ‘अनदेखे नायक’ बताकर सलाम किया।
बीते वर्ष शुरू किया गया तीन महीने का कौशल विकास कार्यक्रम वुड पैनल प्रोसेसिंग टेक्निक्स (डबल्युपीपीटी) इस बार भी सफल रहा। एमएसएमई के सहयोग से चलाए गए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी ३० छात्रों को १००% प्लेसमेंट मिला।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल ने कहा, “कारीगर फ़र्नीचर उद्योग की रीढ़ हैं। टेसा सलाम और डबल्युपीपीटी जैसी पहलें आज के साथ-साथ भविष्य को भी मज़बूत बना रही हैं।”
एक्शन टेसा का लक्ष्य है कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम देश के हर राज्य तक पहुँचें, ताकि अधिक से अधिक युवा कारीगर तैयार हो सकें।