गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस ने कोलकाता में क्षेत्रीय कार्यालय खोला

IMG-20250924-WA0086

पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य बीमा कवरेज बढ़ाने का लक्ष्य

कोलकाता: भारत की नई स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस, ने पूर्वी भारत में अपने विस्तार की घोषणा की है। कंपनी ने कोलकाता में नया क्षेत्रीय कार्यालय खोला है और वित्त वर्ष २०२६ तक १,००० एजेंट्स को जोड़कर ५,००० लोगों को बीमा कवरेज देने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी का उद्देश्य खासतौर पर उन परिवारों तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुँचाना है, जिनके पास औपचारिक वित्तीय प्रणाली का सीमित अनुभव है। इसके लिए गैलेक्सी स्थानीय नियुक्तियों, समुदायिक जुड़ाव और डिजिटल-फर्स्ट हेल्थ इंश्योरेंस वितरण रणनीति का सहारा लेगी।
गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, श्री जी. श्रीनिवासन ने कहा:
“हमारा मकसद उन लोगों तक पहुंचना है जो महंगे इलाज खर्चों के लिए असुरक्षित हैं। सरल योजनाओं और वेलनेस इंसेंटिव के जरिए हम लोगों को बिना वित्तीय बोझ के इलाज की सुविधा देना चाहते हैं।”
कंपनी ने मार्च २०२४ में आईआरडीए से परिचालन लाइसेंस प्राप्त किया था और पहले वर्ष में ही १२,००० से अधिक एजेंट्स का नेटवर्क स्थापित कर १.२ लाख लोगों को बीमा कवरेज प्रदान किया।
मुख्य योजनाओं में गैलेक्सी प्रॉमिस (परिवारों के लिए व्यापक स्वास्थ्य बीमा) और गैलेक्सी मार्वल (स्वस्थ रहने पर प्रीमियम रिफंड) शामिल हैं।

About Author

Advertisement