झापा में भाईयों द्वारा खुकुरी से हमला, पड़ोसी की हत्या

IMG-20250923-WA0156

झापा: झापा के बिर्तामोड नगरपालिका–७ स्थित खोलापारी क्षेत्र में रात को दो भाईयों ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी। २८ वर्षीय प्रेमकुमार राई और उनके ३३ वर्षीय बड़े भाई रामकुमार राई ने लगभग ३५ वर्षीय फुर्वा तामाङ को उनके घर में सोते समय खुकुरी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, जिसकी जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय झापा के डीएसपी खगेन्द्र खड्क ने दी।
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने तत्काल पहल करते हुए प्रेमकुमार राई को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई खुकुरी और बसिला भी बरामद किए। आरोपी भाईयों को हिरासत में लेकर आगे की जांच जारी है, डीएसपी खड्क ने बताया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण प्रेमकुमार ने शराब पीकर अन्य स्थानीय लोगों को धमकी दी कि “अगर रोकेंगे तो मैं और लोगों की हत्या करूंगा।”
इस घटना ने झापा में स्थानीय सुरक्षा और शांति के प्रति गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement