ओजन प्रबंधन मामले में डब्ल्यूएफआई ने पहलवान अमन और कोचों को कारण बताओ नोटिस भेजा

IMG-20250923-WA0154

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पेरिस ओलंपीक के कांस्य पदक विजेता अमन सेहरावत और उनके प्रशिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अमन को हाल में हुई विश्व चैंपियनशिप में निर्धारित वज़न सीमा से १.७ किग्रा अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वह पुरुष फ्रीस्टाइल ५७ किलोग्राम वर्ग में पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन प्रतियोगिता के दिन वज़न सीमा पार कर गए।
डब्ल्यूएफआई का कहना है कि ज़ाग्रेब में मौजूद चार प्रशिक्षक अमन के वज़न प्रबंधन पर ध्यान देने में विफल रहे। महासंघ के एक अधिकारी ने कहा, “यह अस्वीकार्य है। हमें कारणों का पता लगाना होगा। दो महीने से भी कम समय में हमारे दो अच्छे पहलवान अयोग्य करार दिए गए हैं।”
डब्ल्यूएफआई ने अमन के साथ-साथ मुख्य कोच जगमंदर सिंह और प्रशिक्षक विनोद, वीरेन्द्र तथा नरेन्द्र से भी जवाब मांगा है। सभी को २७ सितम्बर तक अपना स्पष्टीकरण देना होगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement