नेपाल–भारत वर्ल्ड डेभलपमेन्ट फोरम का दूसरा कार्यकाल, नई केंद्रीय समिति का गठन

IMG-20250922-WA0120

काठमांडू: नेपाल–भारत वर्ल्ड डेभलपमेन्ट फोरम का दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया है। संस्था की केंद्रीय समिति का गठन २२ सितम्बर को केंद्रीय अध्यक्ष मधुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में किया गया। इसकी जानकारी फोरम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज के माध्यम से सार्वजनिक की।
अध्यक्ष मधुरेंद्र चौधरी ने बताया कि संगठन का कार्यकाल पाँच वर्ष का था, जो पूरा हो चुका है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संस्था की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी तथा तेज़ बनाने के उद्देश्य से दूसरी केंद्रीय समिति का गठन किया गया है। उनका कहना है कि “देश का विकास युवा पीढ़ी के बिना सम्भव नहीं है। फोरम इस दिशा में अपनी भूमिका मजबूती से निभाएगा।”
नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
केंद्रीय अध्यक्ष:
मधुरेंद्र चौधरी (लगातार दूसरा कार्यकाल, नेपाल–भारत संबंधों और विकास क्षेत्र में १० वर्ष से सक्रिय)
उपाध्यक्ष:
बिमला भट्टराई (पहले कार्यकाल में महासचिव रहीं, नेपाल–भारत संबंधों पर लगातार कार्यरत)
महासचिव:
योगनारायण साह (पहले सर्लाही जिला अध्यक्ष रहे)
केंद्रीय सचिव:
भोगेन्द्र साह (जनकपुर महानगर के पूर्व पदाधिकारी, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं)
उप-सचिव:शर्मिला गौतम (सक्रिय समाजसेवी)
कोषाध्यक्ष:
रीता कुमारी साह (सक्रिय सामाजिक अभियंता)
केंद्रीय सदस्य:
शिवकुमार महतो (पुनः निर्वाचित)
कन्हैया कुमार भट (पहले सिरहा जिला अध्यक्ष, समाजसेवी और लहान में कैंपस प्रमुख)
कैलाश जैन (सक्रिय समाजसेवी और व्यवसायी)
संरक्षक एवं सलाहकार मंडल:
सुरेन्द्र कुमार जोशी (पहले केंद्रीय सलाहकार, सक्रिय समाजसेवी)
शिव गोयल (पूर्ण संरक्षक, सक्रिय समाजसेवी)
गिरिधारी ढकाल (केंद्रीय प्रमुख सलाहकार, नेपाल सरकार के पूर्व प्रशासनिक सेवा निदेशक एवं समाजसेवी)
राजिनंद चौधरी (केंद्रीय सलाहकार, समाजसेवी)
जय नारायण राय यादव (केंद्रीय सलाहकार, समाजसेवी)
नवगठित समिति ने घोषणा की है कि आने वाले पाँच वर्षों में संस्था नेपाल–भारत संबंधों को और गहरा करने, युवाओं को संगठित करने और सामाजिक–विकास के ठोस कदम उठाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement