गाज़ा में हमले जारी, सुबह से कम से कम १४ फ़लस्तीनियों की मौत

IMG-20250921-WA0109

रामल्ला: गाज़ा में इजरायली हमले जारी हैं और आज सुबह से ही कम से कम १४ फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है। चिकित्सकों के अनुसार मृतकों में से ९ गाज़ा सिटी के निवासी हैं।
कल ही गाज़ा में ९१ लोग मारे गए थे। इनमें अल–शिफा अस्पताल के निदेशक मुहम्मद अबु सल्मिया के भाई माजेद अबु सल्मिया और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे। इजरायली सेना ने उन पर हमास का लड़ाका होने का आरोप लगाया है, लेकिन हमले में मारे गए बच्चों का कोई उल्लेख नहीं किया।
विस्थापित लोगों ने बताया कि घर छोड़ते ही इजरायली “क्वाडकॉप्टर” ड्रोन ने उनका पीछा किया और धमकी दी।
अक्टूबर २०२३ से गाज़ा में इजरायली कारवाई के कारण कम से कम ६५,००० से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और १,६६,००० से अधिक घायल हुए हैं। हजारों लोग अब भी मलबे के नीचे दबे होने का अनुमान है।

About Author

Advertisement