कोलकाता: ओप्पो इंडिया ने भारत में अपनी नई एफ३१ ५जी सीरीज़ पेश की है। कंपनी का कहना है कि यह सीरीज़ भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से डिज़ाइन की गई है और मिड-रेंज सेगमेंट में ड्यूरेबिलिटी के नए मानक तय करती है।
एफ३१ प्रो+, एफ३१ प्रो और एफ३१ नाम के तीन मॉडल लॉन्च किए गए हैं। इनमें स्नैपड्रैगन और डायमेंसिटी प्रोसेसर, ७,००० एमएएच की बैटरी, आउटडोर मोड २.०, हंटर एंटेना २.० और एआई-आधारित प्रोडक्टिविटी टूल्स जैसी सुविधाएँ दी गई हैं।
कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन ४३ डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी स्मूथ परफॉरमेंस देता है। इसमें ३६० डिग्री आर्मर बॉडी, एयरबैग स्ट्रक्चर और ट्रिपल आईपी सर्टिफिकेशन (आईपी६६, आईपी६८, आईपी६९) है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है।
ओप्पो का कहना है कि ७२ माह के फ्लुएंसी सर्टिफिकेशन के साथ यह सीरीज़ छह साल तक स्थिर परफॉरमेंस देने में सक्षम है। कैमरे के लिहाज़ से इसमें ५०एमपी का ओआईएस मेन कैमरा और एआई आधारित टूल्स दिए गए हैं।
इस सीरीज़ की कीमत २२,९९९ रुपये से शुरू होकर ३४,९९९ रुपये तक है। बिक्री १९ सितम्बर से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। कंपनी शुरुआती ग्राहकों को बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और १८० दिनों तक का फ्री डैमेज प्रोटेक्शन भी दे रही है।