कोलकाता: दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता के चिनार पार्क स्थित ‘चाइनीज़ वॉक’ रेस्टोरेंट में संगीत और स्वाद का अनूठा संगम देखने को मिला। भारत के सबसे बड़े देसी-चाइनीज़ क्यूएसआर ब्रांड चाइनीज़ वॉक ने शुक्रवार को बैंड चिरकुट ऑफिशियल के साथ मिलकर नया म्यूज़िक वीडियो लॉन्च किया।
इस मौके पर कलाकार सौम्या मुखर्जी, अरुणिमा, गायक देबायन बनर्जी, शुभम मित्रा और श्रीजिता मित्रा मौजूद रहे। प्रशंसकों और मीडिया ने लाइव परफॉरमेंस, विशेष स्क्रीनिंग और फोटो सेशन के साथ-साथ रेस्टोरेंट के लोकप्रिय व्यंजनों का आनंद लिया।
ब्रांड का कहना है कि यह साझेदारी दुर्गा पूजा जैसे बड़े उत्सव में युवाओं तक पहुँचने का प्रयास है। लेनेक्सिस फूडवर्क्स के संस्थापक आयुष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा, “कोलकाता सांस्कृतिक राजधानी है। दुर्गा पूजा समुदाय और उत्सव की भावना का प्रतीक है। भोजन और संगीत के माध्यम से इस ऊर्जा का हिस्सा बनकर हम अपनी १०वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।”
पूर्वी भारत में विस्तार की योजना के साथ, चाइनीज़ वॉक ने साफ किया है कि वह सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि अनुभव और जुड़ाव पर भी ध्यान दे रहा है।