माथेरान में ट्रेकिंग के दौरान लापता नौसेना अधिकारी का शव खाई में मिला

IMG-20240930-WA0291

नई दिल्ली: मुंबई के पास माथेरान हिल स्टेशन पर ट्रेकिंग के दौरान लापता हुए नौसेना के ३३ वर्षीय अधिकारी सूरजसिंह चौहान का शव सड़ी-गली हालत में एक खाई में मिला। पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
चौहान दक्षिण मुंबई के कोलाबा में मास्टर चीफ, क्लास-द्वितीय के पद पर कार्यरत थे और चार महीने पहले ही ड्यूटी पर आए थे। वह सात सितंबर को भीवपुरी-गारबेट मार्ग से ट्रेकिंग के लिए गए थे और उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला।
परिवार ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत कफ परेड थाने में दर्ज कराई। इसके बाद नेरल थाने की पुलिस, वन विभाग और सह्याद्री बचाव दल की मदद से तलाश अभियान चलाया गया।
सोमवार को एक ट्रैकर ने पाली भूतीवली बांध के पास ५० फुट गहरी खाई में उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम के लिए शव मुंबई के जे. जे. अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कहा कि किसी भी तरह की साजिश की आशंका नहीं है और मामले में आकस्मिक मृत्यु के तहत जांच की जा रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement