दुबई: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पहली बार आईसीसी टी२० अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई टी२०आई में नंबर एक गेंदबाज बन चुके हैं।
चक्रवर्ती ने यूएई में जारी एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया। आयोजक टीम के खिलाफ उन्होंने ४ रन खर्च कर १ विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ २४ रन खर्च कर १ विकेट लिए। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने न्यूज़ीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे पहले फरवरी २०२५ में वह दूसरे स्थान पर थे।
आईसीसी के बयान में कहा गया है कि भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को २०२५ में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है और इसी प्रदर्शन के आधार पर वह पुरुष टी२० अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
इस बीच बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने १६ स्थानाें की छलांग लगाकर २३वें स्थान पर कब्ज़ा किया है। अलराउंडर अक्षर पटेल भी एक स्थान ऊपर जाकर १२वें स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज बुमराह ४ स्थान ऊपर बढ़कर ४०वें स्थान पर पहुंचे।
अलराउंडरों की रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या शीर्ष स्थान पर हैं जबकि अभिषेक शर्मा ४ स्थान ऊपर जाकर १४वें स्थान पर पहुंचे।
टी२०आई बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभिषेक शर्मा शीर्ष स्थान बनाए हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर का सर्वोच्च ८८४ रेटिंग पॉइंट्स हासिल किया। शुभमन गिल ३९वें स्थान पर हैं। तिलक वर्मा दो स्थान नीचे होकर चौथे और सूर्यकुमार यादव एक स्थान नीचे होकर सातवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।