पीभी सिन्धू चीन मास्टर्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुँचीं

IMG-20250916-WA0156

शेनझेन (चीन): भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीभी सिन्धू ने चीन मास्टर्स सुपर ७५० टूर्नामेंट में महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
बुधवार को खेले गए पहले राउंड में उन्होंने डेनमार्क की जूली डावाल जैकब्सन को सीधे गेम में २१–४, २१–१० से हराया। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता सिन्धू ने यह जीत सिर्फ २७ मिनट में दर्ज की।
यह जीत सिन्धू के लिए अहम रही, क्योंकि हांगकांग ओपन सुपर ५०० में शुरुआती दौर में हार झेले हुए उन्हें १० दिन से भी कम वक्त हुआ है। इस साल छह वर्ल्ड टूर टूर्नामेंटों में पहले ही राउंड में बाहर होने के बाद वे इस बार मजबूत लय में दिखीं।
पहला गेम उन्होंने करीब १० मिनट से कुछ ज्यादा समय में जीत लिया। दूसरे गेम में भी उन्होंने ४–१ की बढ़त बनाई। जैकब्सन ने ४–४ की बराबरी जरूर की, लेकिन इसके बाद सिन्धू ने लगातार छह अंक लेकर १७–८ तक बढ़त बनाई और आसानी से मुकाबला अपने नाम किया।
मार्च में स्विस ओपन के दौरान दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आई थीं, जहाँ जैकब्सन ने सिन्धू को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ी ने अपने अनुभव और तकनीक से पूरी तरह दबदबा बनाए रखा।

About Author

Advertisement